छतरपुर / भैंस काे पानी पिलाने के लिए जंजीर खोल रहा था युवक; एक झटके में कटकर अलग हो गई कलाई

छतरपुर / भैंस काे पानी पिलाने के लिए जंजीर खोल रहा था युवक; एक झटके में कटकर अलग हो गई कलाई




 




भैंस की वजह से एक व्यक्ति के हाथ कटने का मामला सामने आया है। जिसमें उसका हाथ उसके शरीर से बिलकुल अलग हो गया है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना जिले के ईशानगर के डिगौली गांव की है। 



रविवार को रोज की तरह देवेंद्र कुशवाहा सुबह से जंजीरों से बंधी भैंसों को पानी पिलाने खोल रहा था। इसी दौरान प्यास से व्याकुल एक भैंस को खोलकर जैसे ही ले जाने को हुआ तो देवेंद्र की हाथ की कलाई में लिपटी जंजीर को भैंस ने जोर से खींच दिया और पानी की ओर भागी, जिससे कि उसका पंजा जंजीर के साथ खिंचकर हाथ से अलग हो गया और जमीन पर जा गिरा।


घबराकर वह जोर से चिल्लाया और इस बीच घर के लोग आ गए तो नजारा देख स्तब्ध रह गए। खून से लहूलुहान देवेन्द और उसके कटे पंजे को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसका ऑपरेशन कर रेफर कर दिया गया है।



Popular posts
भोपाल / नए मास्टर प्लान के ड्रॉफ्ट की किताब नहीं छपेगी; इस बार ऑनलाइन होगा ड्राफ्ट, 4 जगहों पर डिस्प्ले होगा
भाेपाल / बड़े तालाब और कोलांस को बचाने कैचमेंट के 240 हेक्टेयर में होगी फल-फूल और मसालों की खेती, 51 हजार 330 पौधे भी राेपेंगे
मप्र / आईफा अवॉर्ड 2020: बॉलीवुड सितारों की थाली में कड़कनाथ और दाल-पानिया परोसे जाने की पेशकश
नरसिंहपुर / कड़ाके की सर्दी में बिना कपड़ों के जंजीर से बंधा था युवक, भाई ने कहा- ये तो पागल है
मप्र बजट- 2020 / वचन-पत्र के वादों पर जोर : सरकारी खरीदी में युवाओं को 30% का प्रावधान, वृद्धावस्था पेंशन 1000 करने की उम्मीद