सीहोर / बाघ की दहशत: जंगल से लगे गांवों में कराई मुनादी, दीवारों पर पेंटिंग में लिखा- शाम होते ही घर लौट आएं

बुधनी के समनापुर गांव में टाइगर मूवमेंट पर वन विभाग की टीम नजर रख रही है। लगातार इस क्षेत्र में बाघ के हमलों को देखते हुए वन विभाग के 12 कर्मचारियों की एक टीम दिन-रात यहां पर घूम रही है। टीम यहां के लोगों को भी अलर्ट कर रही है कि वह समय पर घर आ जाएं। जंगल की तरफ ना जाएं। अभी बाघ ने जो भी हमले किए हैं, वे जंगल से लगे क्षेत्रों में किए हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर पेंटिग्स भी बनाई जा रही हैं।



समनापुर गांव भी ऐसा ही है जो जंगल से लगा हुआ है। इसमें भी गांव तो जंगल से थोड़ा दूर है लेकिन गांव के कुछ लोगों ने जंगल के पास खेतों में मकान बना लिए हैं। शुक्रवार को भी बाघ ने जिस युवक राजू भील पुत्र रतन भील 35 वर्ष पर हमला किया था उसकी टापरी भी जंगल से लगी हुई है। इसलिए बाघ आसानी से इस क्षेत्र में लोगों को हमला करता है।


लोगों को किया जा रहा जागरूक
भदौरिया ने बताया कि गांवों में मुनादी कराई जाती है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे जंगल ना जाएं। खेतों से भी समय पर घर आ जाएं। जंगल से लगे जो भी घर हैं उन सभी को इसके लिए अलर्ट रखा जाता है। इस क्षेत्र में तीन से चार बाघों का मूवमेंट बना रहता है।


टीम कर रही गश्त, लोगों को दे रही समझाइश
वन विभाग के एसडीओ मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि इस क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट रहता है। इसलिए हमने 12 कर्मचारियों की एक टीम बनाई है जो इस क्षेत्र में लगातार गश्त करती है। रात के समय भी यह टीम इस क्षेत्र में रहती है। शुक्रवार की रात को भी जब बाघ ने युवक पर हमला किया था तो घटना के कुछ समय बाद ही टीम वहां पहुंच गई थी।



Popular posts
नरसिंहपुर / कड़ाके की सर्दी में बिना कपड़ों के जंजीर से बंधा था युवक, भाई ने कहा- ये तो पागल है
भाेपाल / बड़े तालाब और कोलांस को बचाने कैचमेंट के 240 हेक्टेयर में होगी फल-फूल और मसालों की खेती, 51 हजार 330 पौधे भी राेपेंगे
मप्र बजट- 2020 / वचन-पत्र के वादों पर जोर : सरकारी खरीदी में युवाओं को 30% का प्रावधान, वृद्धावस्था पेंशन 1000 करने की उम्मीद
छतरपुर / भैंस काे पानी पिलाने के लिए जंजीर खोल रहा था युवक; एक झटके में कटकर अलग हो गई कलाई